शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला के नालदेहरा में शनिवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां नालदेहरा के पास टिप्पर गिरने से 23 वर्षीय चालक की मौके पर ही मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक नालदेहरा में गोल्फ क्लब से कुछ मीटर पीछे एक तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार टिप्पर सड़क से नीचे लुढ़क गई. हादसे में टिप्पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के वक्त टिप्पर में सिर्फ चालक था.