शिमला: राजधानी में चोरों ने अब जनता के पीने के लिए लगे पानी के नलके भी चुराना शुरू कर दिया है. शिमला रेलवे स्टेशन पर देर रात एक व्यक्ति पीने के पानी का नल चोरी कर रहा था. वहीं, जब ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने उसे देख रोकने की कोशिश की तो चोर चाकू से हमला कर भाग गया.
जानकारी के अनुसार आरपीएफ जवान ने बताया कि देर रात करीब 2.30 बजे एक व्यक्ति नल चुरा कर ले जा रहा था, जब उसने चोर को देख रोकने की कोशिश की तब चोर उस पर चाकू से हमला कर भाग गया.