शिमला: राजधानी शिमला की नालियों और सीवरेज लीकेज को ठीक करने में अब नगर निगम के कर्मियों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. मशीनों के जरिये ही शहर की नालियों और सीवरेज लाइन की ब्लॉकेज ठीक होगी. पावर ग्रिड द्वारा शिमला नगर निगम को दो आधुनिक मशीनें सौंपी गई है. मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दोनों मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें एक ट्रक माउंटेन सीवरेज चैटिंग मशीन और एक लीटर पैकिंग मशीन को शामिल है.
1 करोड़ की लागत से खरीदी गई मशीनें
यह दोनों मशीनें पावर ग्रिड कॉरपोरेशन सीआरएस पहल के तहत दी गई है. यह दोनों मशीनें करीब एक करोड़ की लागत से खरीदी गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला शहर स्वच्छ रहे और यहां सफाई व्यवस्था सही हो, इसके लिए नगर निगम कार्य कर रहा है. शहर की नालियां ठीक प्रकार से साफ हो सके इसके लिए पावरग्रिड द्वारा नगर निगम को दो आधुनिक मशीनें दी गई हैं, जिससे शहर को साफ रखने में काफी मदद मिलेगी.
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का जताया आभार