शिमला: प्रदेश में हो रही बरसात के कारण भारी नुकसान हो रहा है. सोमवार को राजधानी शिमला में जमकर बारिश हुई, जिसके कारण आईएसबीटी टूटीकंडी में पानी भर गया.
बस स्टैंड में पानी भरने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं ड्रेनेज सिस्टम पर भी सवाल उठ रहे हैं.
बता दें कि ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त नहीं होने की वजह से बस स्टैंड के निचले हिस्से में पानी जमा हो गया था. आईएसबीटी से सटी सड़क पर भी पानी जमा हो गया था. ग्राउंड फ्लोर में पुराना बस स्टैंड के लिए बसे चलती है. ऐसे में पानी भरे होने के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई.
गौर रहे कि पहले भी बारिश के कारण बस स्टैंड में पानी भरता रहा है. कई बार इसकी शिकायत बस स्टैंड प्रबंधन से भी की गई है, लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ेंःकालका-शिमला रेल ट्रैक पर विलायती इंजीनियर हो गए थे फेल, तब अनपढ़ बाबा ने छड़ी से किया था कमाल