शिमलाःमार्च के बाद अब अप्रैल महीने की शुरुआत होते ही कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कुछ बंदिशें भी बढ़ाई हैं, लेकिन मामलों में कमी नजर नहीं आ रही है. प्रदेश में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. शिमला में भी रोजाना मामले बढ़ रहे हैं.
एहतियात बरतना जरूरी
ऐसे में चिकित्सकों ने लोगों को सावधन रहकर एहतियात बरतने की सलाह दी है. आईजीएमसी में मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती ने बताया कि अब कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. कोरोना वायरस में यह बदलाव आया है. अब यह संक्रमण फैलाने में कुछ तेज हो गया है.
डॉ. विमल भारती ने बताया कि वायरस खतरनाक अभी भी पहले की तरह ही है. लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देकर संक्रमण से बचने और नियमों के पालन करने पर ध्यान देना चाहिए. डॉ. विमल भारती ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें, ताकि संक्रमण को रोका जा सके.