शिमला. कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा है कि केंद्र सरकार का बजट से प्रधानमंत्री का वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निश्चित रूप से पूरा होगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 90 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और 62 प्रतिशत सीधे तौर पर कृषि से जुडे हैं.
इस बजट में किसानों व बागवानों को महत्व दिया गया है और किसानों के लिए 16 सूत्रीय कार्यक्रम बनाया गया है, जिससे किसानों को लाभ होगा.डॉ. मारकंडा ने कहा कि किसानों को आय बढ़ाने और डीजल व कैरोसीन की निर्भरता कम करने के लिए इस वर्ष प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत 20 लाख किसानों को सोलर पम्प दिए जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश में पहले ही सौर सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानों को सौर पंप दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बजट में सरकार ने पारम्परिक जैविक और अन्य उर्वरकों के संतुलित प्रयोग को बढ़ावा देने की ओर कदम उठाया है. प्रदेश सरकार पहले से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है जिसके लिए प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना शुरू की गई है.