हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. रजनीश पठानिया ने संभाला IGMC प्रधानाचर्य का पद, 'प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रमुखता' - हिमाचल न्यूज

हार्ट सर्जन डॉ. रजनीश पठानिया ने बतौर नए प्रधानाचार्य मंगलवार को पदभार संभाला. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को बेहतर सुविधा प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है.

डॉ. रजनीश पठानिया

By

Published : Nov 19, 2019, 8:05 PM IST

शिमला: आईजीएमसी में जाने माने हार्ट सर्जन डॉ. रजनीश पठानिया ने बतौर नए प्रधानाचार्य मंगलवार को पदभार संभाला. ईटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को बेहतर सुविधा प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है.

वीडियो

पठानिया ने कहा कि अस्पताल में नए भवन के उद्घाटन के बाद ओपीडी व आपातकाल में नए भवन को शिफ्ट कर दिया जाएगा, जिससे अस्पताल में कुछ हद तक भीड़ कम हो जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में उन्हें फिर से काम करने का मौका मिला है, जिसकी उन्हें खुशी है.

गौरतलब है कि आईजीएमसी अस्प्ताल में ओपन हार्ट सर्जरी शूरू करने के लिए कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर डिपार्टमेंट जब स्थापित किया था तो उसके प्रमुख डॉ. रजनीश पठानिया ही रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details