हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. रजनीश पठानिया होंगे IGMC के नए प्रिंसिपल, अधिसूचना जारी

डॉ. रजनीश पठानिया होंगे आईजीएमसी के नए प्रिंसिपल. डॉक्टर मुकुंद लाल को उनके पद से हटाकर ऑर्थो विभाग में बतौर विभागाध्यक्ष तैनात किया गया है. इसके अलावा सर्जरी के एचडी डॉक्टर आरसी ठाकुर को नेरचौक मेडिकल कॉलेज का नया प्रिंसिपल तैनात किया गया है.

डॉ. रजनीश पठानिया
डॉ. रजनीश पठानिया

By

Published : May 9, 2020, 10:09 AM IST

शिमला: डॉ. रजनीश पठानिया अब आईजीएमसी के नए प्रिंसिपल होंगे. अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. नेरचौक मेडिकल कॉलेज से डॉ. रजनीश पठानिया का आईजीएमसी तबादला किया गया है. आईजीएमसी के प्राचार्य रहे मुकंद लाल ऑर्थो विभाग में बतौर विभागाध्यक्ष तैनात किए हैं.

करीब छह महीने बाद एक बार फिर आईजीएमसी शिमला के प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया होंगे. आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. मुकुंद लाल को उनके पद से हटाकर ऑर्थो विभाग के एचओडी का जिम्मा सौंपा गया. इसके अलावा सर्जरी के एचडी डॉक्टर आरसी ठाकुर को नेरचौक मेडिकल कॉलेज का नया प्रिंसिपल तैनात किया गया है.

इससे पहले भी एक बार सरकार डॉ. रजनीश पठानिया को आईजीएमसी का प्रिंसिपल नियुक्त कर चुकी है. उस समय आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. मुकुंद लाल का तबादला नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए किया गया था, लेकिन उन्होंने कोर्ट से स्टे ले लिया था, जिसके बाद दोबारा से रजनीश पठानिया को वापस नेरचौक कॉलेज भेजना पड़ा था.

बता दें कि छह माह पहले पठानिया का आईजीएमसी से तबादला किया था. इसके बाद वह नियमों का हवाला देते हुए कोर्ट चले गए थे. कोर्ट से स्टे मिलने के बाद आईजीएमसी में एक समय दो-दो प्रधानाचार्य होने की स्थिति हो गई थी. बाद में पठानिया को नेरचौक भेजा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details