किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर महोत्सव के अंतिम दिन हुए कार्यक्रम में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल मुख्य अतिथि रहे. जिला किन्नौर महोत्सव के अवसर पर पधारने के लिए मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया.
जिला मुख्यालय पहुंचने पर डॉ. बिंदल ने कहा कि जब भी वो किन्नौर आते हैं, यहां के लोग उनका किन्नौरी वेशभूषा और मालाओंके साथ स्वागत करते हैं. ऐसा स्वागत प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी कहीं नहीं होता.
किन्नौर महोत्सव में डॉ. राजीव बिंदल मुख्य अतिथि रहे उन्होंने कहा कि किन्नौर महोत्सव की बहुत बड़ी एहमियत है. इस महोत्सव में किन्नौर की संस्कृति दिखाई जाती है, जिसे देखने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग आते है.
उन्होंने कहा कि किन्नौर महोत्सव में संस्कृति के साथ साथ खानपान भी सबसे अलग व पारंपरिक होता है, जिसका उन्होंने कई बार लुत्फ उठाया है. इसके बाद मुख्यातिथि ने किन्नौर महोत्सव के स्मारिका का विमोचन किया और किन्नौर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को पुरस्कृत भी किया.