शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल को हिमाचल भाजपा के मुखिया डॉ. राजीव बिंदल दस में से एक भी अंक न देने की बात कह रहे हैं. डॉ. बिंदल का कहना है कि अभी तो कांग्रेस सरकार माइनस में है. यही नहीं, भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस ने चुनाव पूर्व जो गारंटियां दी थीं, वे केवल जनता को ठगने के लिए थी. ऐसे में एक साल के जश्न की कोई वजह नहीं दिखाई देती.
'सुक्खू सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया': ईटीवी के साथ बातचीत में डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव पूर्व 18 से 60 साल की आयु वर्ग वाली 22 लाख महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए देने का वादा किया था. मौजूदा समय में एक भी महिला को ये पैसा नहीं मिला है. सरकार से ये आशा की जाती है कि जिन वादों के सहारे वो सत्ता तक पहुंची है, उसे पूरा करे. एक साल में कितने वादे पूरे हुए, उसका आकलन होता है. कांग्रेस ने चुनाव पूर्व कहा था कि पहली ही कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. भैंस का दूध सौ रुपए प्रति लीटर और गाय का दूध अस्सी रुपए प्रति लीटर के हिसाब से रोजाना दस लीटर दूध खरीदने का वादा किया गया था. पशुपालक ने कर्ज लेकर भैंस खरीद ली और सरकार ने दूध नहीं लिया.
'किस बात का जश्न मना रही सुक्खू सरकार': डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि ये सारी गारंटियां अधूरी हैं तो जश्न किस बात का है? दो रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीदने का वादा किया था. पशुपालक एक साल से गोबर इकट्ठा कर रहा था, सरकार ने नहीं खरीदा और अब कह रहे हैं कि खाद खरीदेंगे। ऐसे में जश्न किस बात का मनाया जा रहा है। सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार देने वाला संस्थान ही बंद कर दिया?