हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP का चुनाव प्रचार करना पड़ा भारी, EC के आदेश पर डॉ. प्रमोद शर्मा निलंबित - shimla

ईसी के आदेशों की पालना करते हुए विश्वविद्यालय में बिजनेस मैनेजमेंट विभाग में वरिष्ठ प्रोफेसर के पद पर तैनात डॉ. प्रमोद शर्मा को निलंबित कर दिया है. डॉ. प्रमोद पर बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के आरोप लगे थे.

EC के आदेश पर डॉ. प्रमोद निलंबित.

By

Published : Jun 4, 2019, 12:04 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 1:41 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करना डॉ. प्रमोद शर्मा को महंगा पड़ गया. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने चुनाव आयोग के आदेशों की पालना करते हुए विश्वविद्यालय में बिजनेस मैनेजमेंट विभाग में वरिष्ठ प्रोफेसर के पद पर तैनात डॉ. प्रमोद शर्मा को निलंबित कर दिया है. विश्वविद्यालय ने डॉ. प्रमोद को 1 जून को ही निलंबित कर दिया था, लेकिन अधिकारी इसका खुलासा नहीं कर रहे थे.

EC के आदेश पर डॉ. प्रमोद निलंबित.

बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश आने के बाद ही एचपीयू ने यह कदम उठाया था. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह की शिकायत पर चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की. प्रमोद शर्मा को निलंबित करने के निर्देश एचपीयू कुलसचिव की ओर से जारी किए हैं. आयोग ने एचपीयू को डॉ. प्रमोद के भाजपा प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार में शामिल होने के आरोपों के साबित होने के बाद कार्रवाई की है. आयोग ने निलबंन के साथ ही तीन दिन के भीतर डॉ. प्रमोद के खिलाफ जारी की गई चार्जशीट की एक प्रति मुख्य निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है.

ये भी पढ़ें: अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग तैयार, 200 शिक्षकों ने बनाई रणनीति

गौर हो कि एचपीयू के प्रोफेसर डॉ. प्रमोद के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी. सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं. हालांकि प्रमोद शर्मा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि इतेफाक से उनकी मुलाकात हुई थी, लेकिन जब जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर जांच करवाई गई तो आरोप सही निकलने पर आयोग की ओर से उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई.

Last Updated : Jun 4, 2019, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details