हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के डॉक्टर की कोरोना से मौत, चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में तोड़ा दम - himachal news

हिमाचल में कोरोना से लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रविवार सुबह हिमाचल के डॉक्टर की चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कोरोना से प्रदेश में किसी डॉक्टर की ये पहली मौत है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 20, 2020, 12:56 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक प्रदेश में कोरोना से 114 लोगों की मौत हो चुकी है. श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं कोविड अस्पताल नेरचौक में रविवार सुबह कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. प्रदीप बंसल की कोरोना से मौत हो गई.

प्रदीप बंसल का चंडीगड़ में देहांत हुआ. वह दो सप्ताह पहले ही नेरचौक में कोरोना की चपेट में आए थे. इसके बाद इन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. वहां 5 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद उन्हें दो दिन पहले ही चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया था.

इलाज के दौरान रविवार सुबह सुबह करीब 6 बजे उनकी मौत हो गई. बता दें कि डॉ. प्रदीप बंसल की बेटी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के बगस्याड़ में बतौर मेडिकल अफसर तैनात हैं. वह बाड़ा पीएचसी में ड्यूटी के दौरान 10 दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. इसके बाद पिता व बेटी दोनों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में होम आइसोलेशन में रखा गया था.

एसएमएस मेडिकल कॉलेज नेरचौक के डॉ. जीवानंद चौहान ने डॉ. प्रदीप बंसल की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वह एक होनहार डॉक्टर थे. उनकी कमी स्वास्थ्य विभाग को हमेशा खलेगी. डॉक्टर प्रदीप मोहाली के रहने वाले थे और मेडिकल कॉलेज में एचओडी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. डॉक्टर की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शोक प्रकट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details