शिमला:आईजीएमसी में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईजीएमसी शिमला में कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. पीसी नेगी को आईजीएमसी का कार्यकारी एमएस बनाया गया है.
बता दें कि आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद और उनके आइसोलेशन में होने के कारण अस्पताल के प्रशासनिक काम को नियमित रूप से चलाने के लिए पीसी नेगी को कार्यकारी एमएस बनाया गया है. आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया ने यह निर्देश जारी किए है.
गोरतलब है कि आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज के धर्मशाला से लौटने के बाद लक्षण दिखाई देने के बाद उन्होंने तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद डॉ. जनक राज आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हो गए थे.
गौर रहे कि प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अक्टूबर माह में एक्टिव कोरोना केस 2450 के आस पास पहुंच चुके थे, लेकिन पांच नवंबर तक आते-आते एक बार फिर से एक्टिव केस तीन हजार का आंकड़ा पार करते हुए 3668 पहुंच चुका है. इन्हीं 35 दिनों में कोरोना से 164 लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. इसके साथ ही कोरोना का आंकड़ा मात्र एक महीने में 190 से 354 पहुंच गया.
पढ़ें:IGMC के MS डॉ. जनक राज हुए कोरोना पॉजिटिव, हिमाचल में फिर बढ़ने लगे मामले