हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पद्मश्री डॉ.ओमेश भारती को जिम्मेदारी: स्टेट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ट्रेनिंग सेंटरभी संभालेंगे - स्टेट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ट्रेनिंग सेंटर

पद्मश्री डॉ. ओमेश भारती को अब सरकार ने स्टेट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ट्रेनिंग सेंटर की जिम्मेदारी भी सौंप दी है. फिलहाल वह स्टेट एपिडेमियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें रेबिज की रोकथाम का सबसे सस्ता उपाय खोजने के कारण देश-विदेश में जाना जाता है.(Padma Shri Dr Omesh Bharti)

पद्मश्री डॉ.ओमेश भारती को जिम्मेदारी
पद्मश्री डॉ.ओमेश भारती को जिम्मेदारी

By

Published : Jan 3, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 12:04 PM IST

शिमला:पद्मश्री डॉ. ओमेश भारती को राज्य सरकार ने स्टेट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ट्रेनिंग सेंटर परिमहल का प्रिंसिपल बनाया है. वे इस पद का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे. इस बारे में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. डॉ. ओमेश भारती इस समय राज्य महामारी विशेषज्ञ यानी स्टेट एपिडेमियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं. (Padma Shri Dr Omesh Bharti)

रेबीज की रोकथाम का सबसे सस्ता उपाय खोजा:पद्मश्री डॉ. ओमेश भारती किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं, क्योंकि जानलेवा रेबीज की रोकथाम के सबसे सस्ते उपाय की खोज करने पर उन्हें विश्वव्यापी पहचान मिली है. रेबीज की रोकथाम के लिए खोजे गए डॉ. ओमेश भारती के प्रोटोकोल को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मान्यता दी है और अब पूरे विश्व में ये लागू है.

डॉ.ओमेश की खोज से रेबीज की रोकथाम:डॉ. ओमेश की खोज के कारण ही रेबीज की रोकथाम हो रही है. डॉ. भारती को भारत के स्वास्थ्य संस्थानों सहित विश्व के कई देशों में लेक्चर के लिए बुलाया जाता है. वे राज्य महामारी विशेषज्ञ के तौर पर परिमहल स्थित ट्रेनिंग सेंटर में ही तैनात थे. अब वे वहां पर प्रिंसिपल का कार्यभार भी अतिरिक्त रूप से देखेंगे. राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में डॉ. ओमेश भारती आगामी आदेश तक स्टेट ट्रेनिंग सेंटर के मुखिया का कामकाज संभालेंगे. (State Health and Family Welfare Training Center)

सर्पदंश पर पहली बार कर रहे रिसर्च:डॉ. ओमेश भारती ने शिमला के आईजीएमसी से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. उनके पास मेडिकल साइंस की अन्य डिग्रियां भी हैं. वे इस समय सर्पदंश से होने वाले मौतों पर भी रिसर्च कर रहे हैं. देश में ये रिसर्च पहली बार हो रही है.

ये भी पढ़ें : ईटीवी भारत ने महामारी विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. ओमेश भारती से की खास बातचीत

Last Updated : Jan 3, 2023, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details