हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रंगों के त्योहार के लिए कलरफुल हुई देवभूमि, खुशियों के पर्व पर डॉक्टर ने दी सावधान रहने की सलाह - synthetic colors

रंगों के त्योहार के लिए कलरफुल हुई देवभूमि खुशियों के पर्व पर डॉक्टर ने दी सचेत रहने की टिप्स

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 18, 2019, 9:57 PM IST

रामपुर: होली का त्योहार नजदीक है और देवभूमि में होली कि तैयारियां शुरू हो गई है. बाजारों में रंग और पिचकारियां बच्चों और बड़ों दोनों को लुभा रही हैं, लेकिन रंगों और खुशियों के इस पर्व में सजग रहने की जरुरत भी है.

डिजाइन फोटो

हिमाचल में होली के लिए बाजार सज चुके हैं और हर तरफ रंगों की भरमार है. फुटपाथ से लेकर बड़ी दुकानों में हर तरह के रंग बेचे जा रहे हैं, लेकिन इन रंगों की पहचान किये बगैर अगर आप इन्हें अपने घर ले जा रहे हैं, तो ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इस खतरे से बचने के लिए कुछ बेहद जरूरी सावधानियां अपनाना आवश्यक है.
video

नुकसान पहुंचा सकते हैं सिंथेटिक रंग
महात्मा गांधी अस्पताल खनेरी रामपुर में चरम रोग विशेषज्ञ डॉ. शैल्जा का कहना है कि अगर सिंथेटिक रंगों का इस्तेमाल से मुंह में छाले हो सकते हैं और स्किन में एलर्जी भी हो सकती है. इन रंगों के इस्तेमाल से आंखों में जलन के साथ-साथ आंखों की रोशनी भी टेंपरेरी तौर पर जा सकती है. डॉ. शैल्जा ने बताया कि इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी है.

डॉ. का कहना है कि इन दिनों बाजार में मिलने वाले सिंथेटिक रंगों में टॉक्सिन और रसायन मिलाए जाते हैं. रंगों में ऑक्सीडेंट मेटल्स या इंडस्ट्रियल डाई भी मिलाए जाते हैं, जो सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. डॉ. ने चेताया कि इससे त्वचा बदरंग हो सकती है या त्वचा छिल जाने जैसी समस्या हो सकती है. सिंथेटिक रंगों से अन्य तरीके की समस्या भी आती है. रंगों के इस्तेमाल से आंखों में जलन और इचिंग की शिकायत हो सकती है. इसके अलावा आंखों में सूखापन भी महसूस हो सकता है.

रंगों की पहचान बेहद आसान
डॉ. शैल्जा का कहना है कि इस तरह के रंगों की पहचान बेहद आसान है. किसी भी रंग को खरीदने जाएं तो ये बात सुनिश्चित कर लें कि पक्का रंग बिल्कुल न खरीदें. इसके अलावा रंग खरीदते समय उसको पानी में मिलाकर बदन के किसी हिस्से पर ट्रायल के तौर पर लगा कर देख लें कि वो पक्का रंग तो नहीं है. अगर रंग लगाने के 5 मिनट बाद आसानी से नहीं छूट रहा, तो वो पक्का रंग है.

डॉ. ने कहा कि होली प्राकृतिक रंगों से खेलें. अगर गुलाल में पानी मिलाकर लगाने से वो आसानी से नहीं छूट रहा, तो वो भी अच्छा गुलाल नहीं है. विश्वसनीय दुकान से प्राकृतिक गुलाल खरीदें और उसी से होली मनाएं, जो सेहत के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details