शिमला:डॉक्टर्स की पेन डाउन स्ट्राइक के चलते सोमवार को अस्पतालों में मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शिमला के डीडीयू अस्पताल में मरीज आज सुबह से ही ओपीडी के बाहर डॉक्टर्स के इंतजार में बैठे रहे.
पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों पर एतराज
शिमला में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि उनकी मुख्य मांग पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर है. पंजाब वेतन आयोग के तहत डॉक्टर्स का प्रैक्टिसिंग अलाउंस 25 से 20 फीसदी कर बेसिक वेतन से डी-लिंक करने का डॉक्टरों में रोष है. डॉ. वर्मा ने कहा कि डेंटल मेडिकल ऑफिसर संघ, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर संघ, वेटरनेरी ऑफिसर संघ के साथ मिलकर एक मजबूत योजना बनाई जाएगी और इन सिफारिशों का पुरजोर विरोध किया जाएगा.
प्रैक्टिसिंग अलाउंस को डी लिंक करना गलत
कुल्लू में भी डॉक्टरों ने पंजाब वेतन आयोग के तहत प्रैक्टिसिंग अलाउंस को डी लिंक करने का विरोध जताया है. डॉक्टरों ने कुल्लू अस्पताल में 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक भी रखी. इस दौरान कुल्लू अस्पताल पहुंचे मरीजों को भी दिक्कतें उठानी पड़ी. इसके अलावा चंबा जिले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मेडिकल अफसर इंचार्ज के साथ दुर्व्यवहार और उनके परिवारों को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के मामले पर भी चर्चा की गई है. इस मामले में सरकार से प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.
नए वेतनमान से डॉक्टर्स को नुकसान