शिमला:डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा के प्रिंसिपल रहे डॉ. रमेश भारती अब हिमाचल प्रदेश के निदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीएमई) का कार्यभार संभालेंगे. वे इस समय निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में ओएसडी के पद पर तैनात थे. उन्हें अब डीएमई का कार्यभार दे दिया गया है. वे इस पद से विख्यात हार्ट सर्जन और पूर्व में आईजीएमसी के प्रिंसिपल रहे प्रोफेसर डॉ. रजनीश पठानिया को भारमुक्त करेंगे. डॉ. रजनीश पठानिया इस समय शिमला के समीप चम्याणा में स्थापित अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशिएलिटी के प्रिंसिपल हैं. वे डीएमई का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे.
डॉ. रमेश भारती को डीएमई के पद पर नियुक्त करने से जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. डॉ. रमेश भारती जाने-माने सर्जन हैं. शिमला के आईजीएमसी से एमबीबीएस करने के बाद उन्होंने मास्टर ऑफ सर्जरी की डिग्री हासिल की. वे टांडा सहित चंबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सेवाएं दे चुके हैं. वर्तमान में वे निदेशक चिकित्सा शिक्षा में ओएसडी के पद पर तैनात थे.