रामपुर बुशहर: शिमला जिले के रामपुर मेंकोशिश एक आशा फाउंडेशन के दिव्यांग छात्रों द्वारा शुक्रवार को रोष रैली का आयोजन किया गया. दरअसल, यह रैली भीमाकाली ट्रस्ट और रामपुर प्रशासन के खिलाफ निकाली गई. इस दौरान दिव्यांग छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि भीमाकाली मंदिर ट्रस्ट द्वारा छात्रों के साथ अन्यायपूर्ण कार्य किया है. उन्होंने कहा कि आज हमारे बच्चों के सिर से स्कूल की छत छीन ली गई है. ऐसे में अब हमारे बच्चे कहां शिक्षा ग्रहण करेंगे. उन्होंने बताया कि आज राजनीति का शिकार हमारे बच्चों को होना पड़ रहा है.
दरअसल, अभिभावकों ने स्कूल परिसर में ताला लगाने को लेकर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि यदि व्यक्ति विशेष से कोई दिक्कत है तो वह आपस में सुलझाने का प्रयास करें. ऐसे में दिव्यांग बच्चों को राजनीति के अखाड़े में खड़ा करने का प्रयास न करें. उन्होंने बताया कि आज लंगर लगाने के लिए स्कूल को खाली करवाने का प्रयास किया गया. दिव्यांगों की शिक्षा से बढ़कर और क्या कार्य हो सकता है. अभिभावकों का कहना है कि एक तरफ पहले ही हिमाचल प्रदेश आपदा से जूझ रहा है. वहीं, दूसरी ओर ऐसी घड़ी में दिव्यांगों और अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है. वहीं, कोशिश एक आशा की अध्यक्षा स्वाति बंसल ने बताया कि छात्रों के अभिभावकों ने आने वाले सोमवार तक का समय प्रशासन को दिया है. यदि स्कूल को फिर से बहाल नहीं किया जाता है तो फिर से छात्र एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.