रामपुर:शिक्षिका दिव्या कपूर आत्महत्या मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. जिसको लेकर शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस ने राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश और डीजीपी के नाम का तहसीलदार विपिन ठाकुर को ज्ञापन सौंपा. इसमें दिव्या कपूर की मौत के बारे में पुलिस की समय पर कार्रवाई न करने और उप पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की गई. साथ ही कहा गया कि इसकी जांच किसी दूसरी संस्था से कराई जाए.
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
ब्लॉक कांग्रेस ने ज्ञापन में यह भी आरोप लगाए गया कि स्थानीय पुलिस आरोपी से मिलीभगत कर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे है. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता ने बताया कि वह दिव्या मामले में निष्पक्ष जांच चाहते है. उन्होंने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस का मानना है इस मामले को लेकर पुलिस लापरवाही बरत रही है. उन्होंने बताया कि ऐसे में ब्लॉक कांग्रेस निष्पक्ष जांच की मांग चाहती है.
ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता ने बताया कि यदि कार्रवाई अमल में नहीं ली जाती तो मामले को बड़े स्तर पर उठाया जाकर विरोध किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच होनी अति आवश्यक है, ताकि फिर से इस तरह की घटनाएं नहीं सामने आए. ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के साथ किसी तरह का दुराचार न हो. पुलिस घटना से संबंधित लोगों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. इसलिए ब्लॉक कांग्रेस निष्पक्ष जांच की मांग करती है..
ये भी पढ़ें :11 साल बाद भी रोहड़ू में नहीं बन पाई पार्किंग, सुबह-साम जाम लगने से लोग परेशान