हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फाग मेले में 16 देवी-देवता करेंगे शिरकत, 10 मार्च के होगा शुभारंभ - latest news himachal pradesh

नगर परिषद रामपुर ने शनिवार को जिला स्तरीय फाग मेले के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की. 10 मार्च से शुरू होने वाले इस जिला स्तरीय फाग मेले में इस बार 16 देवी-देवता शिरकत करेंगे. नगर परिषद रामपुर की ओर से सभी देवी-देवताओं को न्यौता भेज दिया है.

fag fair in rampur
रामपुर में फाग मेले का आयोजन

By

Published : Feb 23, 2020, 7:24 AM IST

रामपुरःनगर परिषद रामपुर ने शनिवार को जिला स्तरीय फाग मेले के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की. 10 मार्च से शुरू होने वाले इस जिला स्तरीय फाग मेले में इस बार 16 देवी-देवता शिरकत करेंगे. नगर परिषद रामपुर की ओर से सभी देवी-देवताओं को न्यौता भेज दिया है. खास बात यह है कि इस बार लक्ष्मी नारायण देवता कुमसू पहली बार फाग मेले में लोगों को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे.

नगर परिषद रामपुर की इस बैठक इस बारे में विस्तार से चर्चा की कि कौन-कौन से देवी-देवताओं को इस बार फाग मेले में बुलाया जाए. साथ ही देवी-देवताओं को नजराना देने बारे में भी बात रखी गई. साथ ही हर बार की तरह इस बार भी फाग मेला राज दरबार परिसर में ही आयोजित किया जाएगा और चौधरी अड्डे में स्टॉल सजेंगे.

लक्ष्मी नारायण देवता कुमसू.

नगर परिषद की बैठक में तय किया गया कि जो देवता हर बार मेले में पहुंच रहे हैं, उनके नजराने में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की जाए और जो देवी-देवता काफी समय के बाद मेले में पहुंच रहे हैं, उनके नजराने में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी.

वीडियो.

पार्षदों ने स्टॉलों के आवंटन के रेट में भी बढ़ोतरी करने के लिए चर्चा की. जिसके लिए अगामी बैठक में तय किया जाएगा. पार्षदों ने कहा कि स्टॉलों को वहीं पर ही सजाया जाए जहां पर पर्याप्त जगह हो. साथ ही यातायात सही ढंग से चले इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि 16 देवी देवताओं के लिए न्योता भेज दिया गया है और पीछले साल की अपेक्षा 10 प्रतिशत नजराना भी देवताओं का इस बार बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: धामन पुल पर आवाजाही प्रभावित, शिवरात्रि मेले में जाने वाले हो रहे परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details