शिमला:काेविड काे लेकर रिपन अस्पताल (District Hospital Ripon) में पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके लिए प्रशासन अब यहां पर आने वाले हर मरीज की थर्मल स्कैनिंग करवा रहा है. इसमें जाे संदिग्ध मरीज आ रहे हैं उन्हें फ्लू ओपीडी में टेस्ट के लिए भेजा रहा है. यहां पर यदि काेई मरीज पाॅजिटिव आता है ताे उसे तुरंत हाेम आइसाेलेशन में भेज दिया जाता है. यदि किसी काे सांस लेने में दिक्कत हाे ताे उसे फिर आईजीएमसी भेजा जा रहा है.
इसके अलावा ऑक्सीजन सप्लाई काे पहले ही (corona cases in shimla) प्रशासन ने सभी वार्डाें से जाेड़ दिया है. ऐसे में यदि मरीजाें की हालत खराब हाेती है और अस्पताल में ज्यादा मरीजाें काे एडमिट करने की जरूरत पड़ती है ताे यहां पर भी मरीजाें काे एडमिट किया जा सकेगा. बुधवार काे मीडिया से बात करते हुए अस्पताल के एमएस डाॅ. लाेकेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हाेंने एसपी शिमला से भी बात की है.