हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला अस्पताल रिपन अलर्ट, नियमों का पालन करवाने के लिए SP से मांगे 4 जवान - corona cases in shimla

काेविड काे लेकर रिपन अस्पताल में पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके लिए प्रशासन अब यहां पर आने वाले हर मरीज की थर्मल स्कैनिंग करवा रहा है. इसके अलावा (corona cases in shimla) ऑक्सीजन सप्लाई काे पहले ही प्रशासन ने सभी वार्डाें से जाेड़ दिया है. ऐसे में यदि मरीजाें की हालत खराब हाेती है और अस्पताल में ज्यादा मरीजाें काे एडमिट करने की जरूरत पड़ती है ताे यहां पर भी मरीजाें काे एडमिट किया जा सकेगा.

District Hospital Ripon Alert
फोटो.

By

Published : Jan 19, 2022, 10:40 PM IST

शिमला:काेविड काे लेकर रिपन अस्पताल (District Hospital Ripon) में पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके लिए प्रशासन अब यहां पर आने वाले हर मरीज की थर्मल स्कैनिंग करवा रहा है. इसमें जाे संदिग्ध मरीज आ रहे हैं उन्हें फ्लू ओपीडी में टेस्ट के लिए भेजा रहा है. यहां पर यदि काेई मरीज पाॅजिटिव आता है ताे उसे तुरंत हाेम आइसाेलेशन में भेज दिया जाता है. यदि किसी काे सांस लेने में दिक्कत हाे ताे उसे फिर आईजीएमसी भेजा जा रहा है.

इसके अलावा ऑक्सीजन सप्लाई काे पहले ही (corona cases in shimla) प्रशासन ने सभी वार्डाें से जाेड़ दिया है. ऐसे में यदि मरीजाें की हालत खराब हाेती है और अस्पताल में ज्यादा मरीजाें काे एडमिट करने की जरूरत पड़ती है ताे यहां पर भी मरीजाें काे एडमिट किया जा सकेगा. बुधवार काे मीडिया से बात करते हुए अस्पताल के एमएस डाॅ. लाेकेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हाेंने एसपी शिमला से भी बात की है.

चार काॅस्टेबल मांगे गए हैं जाे अस्पताल में (corona cases in Himachal) साेशल डिस्टेंसिंग बनाने में मदद करेंगे और लाेगाें काे काेराेना नियमाें का पालन भी करवाएंगे. उन्हाेंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि अभी तक मरीज भले ही आ रहे हैं, मगर जिन लाेगाें काे दाेनाे डाेज लग चुकी हैं, उन्हें अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत नहीं पड़ रही. कम ही लाेग ऐसे आ रहे हैं, जिन्हें काेराेना से दिक्कत हाे रही है. उन्हाेंने लाेगाें से अपील की है कि वह मास्क पहनें और बिना कारण घराें से बाहर न निकलें, ताकि काेराेना से बचाव किया जा सके.

ये भी पढ़ें-Mandi Poisonous Liquor Case: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने SIT की गठित, यह रहा दिन भर का घटनाक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details