शिमला: जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन शिमला के बचत भवन में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष धर्मिला हरनोट ने की. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नीलम सरेक ने शिमला जिला में युवाओं में नशाखोरी की समस्या पर विस्तृत प्रकाश डाला और पुलिस प्रशासन से खंड स्तरीय नशा निवारण समितियों के गठन पर बल दिया.
जिला परिषद की बैठक में गूंजा नशे का सवाल, खण्ड स्तरीय नशा निवारण कमेटी बनाने की रखी मांग - बचत भवन में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक
शिमला के बचत भवन में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला परिषद के सदस्यों ने खंड स्तरीय नशा निवारण समितियों के गठन पर बल दिया.
जिला परिषद सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस कचरा प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की और धरातल की समस्याओं पर अधिकारियों को अवगत करवाया, जिससे स्वच्छता अभियान को गति प्रदान हो सके. सदस्यों ने अपने क्षेत्रों में ग्रामीण रूटों पर नियमित बस सेवा की समस्याओं पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों से गहन विचार विमर्श किया और अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा पेश आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया. इस दौरान जिला परिषद सदस्य डीआर हास्टा ने कुपवी हरिद्वार बस चलाने की मांग क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम के समक्ष पेश की.
जिला परिषद की बैठक में लघु एवं सीमांत किसानों द्वारा विपणन एवं भुगतान की समस्याओं पर गहनता से विचार विमर्श हुआ और कृषि एवं बागवानी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. जिससे स्थानीय लोगों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके. बैठक में जिला परिषद सदस्यों के प्रश्नों पर विस्तृत चर्चा हुई और मनरेगा के तहत पारित शेल्फ पर गहन विचार विमर्श किया.