हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मोबाइल चैलेंज कंपटीशन में जिला प्रशासन शिमला को मिला राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक - District Administration Shimla

राष्ट्रीय मोबाइल चैलेंज कंपटीशन में जिला प्रशासन शिमला को मोबाइल ई परमिशन एप के लिए राष्ट्रीय स्तर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नेंस मोबाइल चैलेंज के कांस्य पदक से सम्मानित किया गया हैं. ई परमिशन मोबाइल एप जिले भर में विभिन्न प्रकार की अनुमतियां प्रदान करने के लिए मार्च 2021 में लॉन्च किया गया था. इसका उद्देशय कम समय में नागरिकों को अधिक सेवाएं प्रदान करना है. इस एप के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय द्वारा आवेदनों की निरंतर निगरानी , अनुमति प्रदान करने के लिए त्वरित प्रक्रिया अम्ल में लाई जा रही है.

National Mobile Challenge Competition
फोटो.

By

Published : May 28, 2021, 10:12 PM IST

शिमला: राष्ट्रीय मोबाइल चैलेंज कंपटीशन में जिला प्रशासन शिमला को मोबाइल ई परमिशन एप के लिए राष्ट्रीय स्तर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नेंस मोबाइल चैलेंज के कांस्य पदक से सम्मानित किया गया हैं. डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि संपूर्ण भारत से लगभग 374 मोबाइल एप्लीकेशन प्रविष्टियां इस प्रतियोगिता के लिए प्राप्त की गई थी. इसमे ई परमिशन एप को कांस्य पदक मिला है.

डीसी शिमला ने कहा कि तीन चरणों की चयन प्रक्रिया के उपरांत भारत सरकार के तकनीकी सलाहकार समूह ने इसका आंकलन किया. अंतिम चरण में मोबाइल एप्लीकेशन के 20 आवेदकों का चयन किया गया था, अंत में शिमला के एप्लीकेशन को कांस्य पदक प्राप्त हुआ.

2021 में किया गया था लॉन्च

ई परमिशन मोबाइल एप जिले भर में विभिन्न प्रकार की अनुमतियां प्रदान करने के लिए मार्च 2021 में लॉन्च किया गया था. इसका उद्देशय कम समय में नागरिकों को अधिक सेवाएं प्रदान करना है. इस एप के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय द्वारा आवेदनों की निरंतर निगरानी , अनुमति प्रदान करने के लिए त्वरित प्रक्रिया अम्ल में लाई जा रही है.

उन्होनें बताया कि इस मोबाइल एप्लीकेशन को बनाने में एनआइसी शिमला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस कार्य में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पंकज गुप्ता एवं अतिरिक्त सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक कुमार की अहम भूमिका रही हैं.

अधिकारी समय पर पूरा करें सिराज में जारी विकास कार्यः CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details