शिमला:केंद्र सरकार ने 8 जून से अनलॉक की घोषणा के साथ ही मंदिरों, होटल और रेस्टोरेंट सहित ढाबों को खोलने की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इसके साथ इसे लागू करने का जिम्मा राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है.
हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जयराम सरकार अभी मंदिरों को खोलने के हक में नहीं है. प्रदेश में होटल और रेस्टोरेंट सहित ढाबों को तो खोल दिया गया है, लेकिन मंदिरों को खोलने की अनुमति अभी तक नहीं दी गई है. प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च में लोगों के प्रवेश के लिए बंद है.
राजधानी शिमला में धार्मिक स्थलों के खुलने के लिए इंतजार करना होगा. जिला प्रशासन धार्मिक स्थलों को खोलने की अधिकसूचना जारी करने के लिए भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से एसओपी जारी करने का इतंजार कर रहा है.
एसओपी जारी होने के बाद जिला प्रशासन शिमला में मंदिर, मस्जिद, चर्च को खोलने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश और अधिकसूचना जारी करेगा. अभी तक प्रदेश और जिला शिमला में मंदिरों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है.
बंद पड़े हैं शहर के प्रमुख मंदिर
वहीं, प्रदेश में शक्तिपीठों के साथ ही जो भी प्रसिद्ध मंदिर हैं, वह भी अभी तक नहीं खुल पाएं हैं. शिमला में प्रसिद्ध जाखू मंदिर, तारा देवी. संकट मोचन, कालीबाड़ी मंदिर भी बंद पड़े हैं और वहां श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं दी गई है. मंदिरों के कपाट बंद है और भक्त भगवान के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं.
एसओपी पर बोले डीसी शिमला अमित कश्यप