हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, एसडीएम को दिए निर्देश

कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को लेकर शिमला जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने एसडीएम को 3 दिन के भीतर अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता, ऑक्सीजन की आपूर्ति सिलेंडर की उपलब्धता की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा देशभर के साथ साथ प्रदेश में भी जताया जा रहा है इसको देखते हुए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Deputy Commissioner Aditya Negi
उपायुक्त आदित्य नेगी

By

Published : Jun 26, 2021, 7:04 PM IST

शिमला: कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) से निपटने के लिए शिमला जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिला उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी करते हुए अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने को कहा है. इसके साथ ही अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता, ऑक्सीजन की आपूर्ति सिलेंडर की उपलब्धता की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं.

एसडीएम को दिए निर्देश

शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने एसडीएम को 3 दिन के भीतर इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय (Deputy Commissioner Office) में भेजने को कहा है. इसके अलावा आदित्य नेगी ने पंचायत प्रतिनिधियों से मिल कर कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing) बढ़ाने को कहा है. उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि कोरोना की तीसरे लहर (Third Wave of Corona) का अंदेशा देशभर के साथ साथ प्रदेश में भी जताया जा रहा है इसको देखते हुए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है, ताकि इस संक्रमण से निपटने में कोई परेशानी न हो .

वीडियो

स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रहा सुधार

सभी एसडीएम (SDM) को अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की उपलब्धता को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के मद्देनजर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नागरिक अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में समय रहते सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाएगा. जिसमें ऑक्सीजन की आपूर्ति, बिस्तर, सिलेंडरों की उपलब्धता आदि सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा.

प्रदेश में तीसरी लहर के आने की आशंका

बता दें कि विशेषज्ञों ने कोरोना कि तीसरी लहर के आने की आशंका जताई है और इस दौरान संक्रमण बच्चों को अपनी चपेट में लेगा यह अंदेशा जताया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं और अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही ऑक्सीजन (Oxygen) की व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.

अब तक 597 लोगों की कोरोना से हो चुकी मौत

कोरोना की पहली और दूसरी लहर में शिमला जिला में जहां 25 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. वही, 597 लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है. जिला में अभी भी हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे है. वर्तमान में जिला में 251 एक्टिव मामले हैं, जबकि अन्य लोग कोरोना से बिल्कुल ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-IGMC शिमला का मेकशिफ्ट अस्पताल खाली! कोरोना मरीजों की लगातार कम हो रही संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details