शिमला: राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस इस बार शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया जाएगा, जहां पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहेंगे. गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज बचत भवन में ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की समीक्षा बैठक ली.
आदित्य नेगी ने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक मार्च पास्ट किया जाएगा, जिसमें जेएंडके राइफल, आईटीबीपी, पुलिस की महिला व पुरुष टुकड़ियां, बैंड, होम गार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, डाक सेवा, राज्य आपदा प्रबंधन परेड में अपनी प्रस्तुति देंगे.
उन्होंने कहा कि 23 जनवरी, 2023 से सभी टुकड़ियां परेड का पूर्वाभ्यास आरंभ करें तथा 24 जनवरी, 2023 को फुल ड्रेस रिहसल होगी. आदित्य नेगी ने कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सभी विभाग अपनी झांकियों में आकर्षक व ज्ञानवर्धक तथा नीतियों का नएपन के साथ प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदर्शन करें.