हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन, DC शिमला ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश - state level Republic Day in shimla

शिमला में होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियां अब शुरू हो चुकी हैं. वीरवार को उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने इस संबंध में बचत भवन में बैठक कर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए.

शिमला में गणतंत्र दिवस समारोह
शिमला में गणतंत्र दिवस समारोह

By

Published : Jan 19, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 4:21 PM IST

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी.

शिमला: राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस इस बार शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया जाएगा, जहां पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहेंगे. गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज बचत भवन में ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की समीक्षा बैठक ली.

आदित्य नेगी ने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक मार्च पास्ट किया जाएगा, जिसमें जेएंडके राइफल, आईटीबीपी, पुलिस की महिला व पुरुष टुकड़ियां, बैंड, होम गार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, डाक सेवा, राज्य आपदा प्रबंधन परेड में अपनी प्रस्तुति देंगे.

उन्होंने कहा कि 23 जनवरी, 2023 से सभी टुकड़ियां परेड का पूर्वाभ्यास आरंभ करें तथा 24 जनवरी, 2023 को फुल ड्रेस रिहसल होगी. आदित्य नेगी ने कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सभी विभाग अपनी झांकियों में आकर्षक व ज्ञानवर्धक तथा नीतियों का नएपन के साथ प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदर्शन करें.

उन्होंने कहा कि हिम ऊर्जा, बागवानी विभाग, कृषि, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियां इस राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण रहेगी.

उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश व अन्य राज्यों से आए लोक सांस्कृतिक दलों को विविधता लाने के विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजक होना चाहिए तथा सभी सांस्कृतिक दल अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति बेहतर ढंग से प्रस्तुत करें.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में बर्फबारी शुरू, अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से बंद

Last Updated : Jan 19, 2023, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details