हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी शिमला में दो पार्षदों के बीच बढ़ा विवाद, क्रॉस FIR दर्ज - शिमला में दो पार्षदों के बीच विवाद

राजधानी शिमला में दो पार्षदों के बीच विवाद बढ़ गया है. दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 355, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

SHIMLA
फोटो

By

Published : Jun 6, 2021, 10:05 AM IST

शिमला:राजधानी शिमला में दो पार्षदों के बीच विवाद बढ़ गया है. दोनों पार्षदों ने एक-दूसरे पर बदसलूकी के आरोप लगाए हैं. पार्षदों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है.

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार एक पार्षद ने भराड़ी वार्ड की महिला पार्षद पर बदसलूकी के आरोप लगाए हैं. पार्षद का कहना है कि जब वह सड़कों की टायरिंग देखने भराड़ी गए तो उनके साथ बदसलूकी की गई. वहीं, भराड़ी वार्ड की महिला पार्षद ने भी बदसलूकी के आरोप लगाए हैं.

बता दें कि भराड़ी वार्ड की महिला पार्षद ने एक दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह अपने वार्ड में सड़क पर टायरिंग करवा रही थी तो दूसरे वार्ड के पार्षद वहां पहुंचकर उसके साथ बदसलूकी है.

छानबीन में जुटी पुलिस

दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 355, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- अब पेट्रोल और डीजल भी बेचेगी हिमाचल पुलिस, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने स्वीकार किया प्रस्ताव

ABOUT THE AUTHOR

...view details