शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा युवा ब्रिगेड को टिकट न दिए जाने पर युवा कांग्रेस बागवत पर उतर सकती है. शनिवार रात को युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन बैठक करने जा रही है. इसको लेकर सभी पदाधिकारियों को लिंक भेज दिया गया है. सभी को बैठक में अनिवार्य तौर पर शामिल होने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
नहीं मिला टिकट तो बगावत पर उतर सकती है युवा कांग्रेस, ऑनलाइन बैठक में लेंगे फैसला - Himachal Election News
हिमाचल में युवा कांग्रेस टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर सकती है. युवा कांग्रेस के पदाधिकारी आज ऑनलाइन बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें टिकट नहीं मिलने की स्थिति में सामूहिक इस्तीफे जैसे कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
![नहीं मिला टिकट तो बगावत पर उतर सकती है युवा कांग्रेस, ऑनलाइन बैठक में लेंगे फैसला himachal Assembly Election 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16723122-thumbnail-3x2-uk.jpg)
युवा कांग्रेसियों को भेजे मैसेज में लिखा है कि युवा कांग्रेस के प्रभारी अमरप्रीत लाली, सहप्रभारी विनीत कंबोज, प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी और कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर के आदेशानुसार बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में युवा कांग्रेस की प्रत्याशियों के चयन में हुई अनदेखी के खिलाफ आगामी रणनीति बनाई जाएगी. सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला भी बैठक में लिया जा सकता है.
पढ़ें-उम्र 70 पार, चुनाव लड़ने का जोश बरकरार: भाजपा में आयु का पैमाना, कांग्रेस के उम्रदराज नेता मैदान में
बता दें, युवा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर तीन टिकटें मांगी गई थीं, जिसमें किन्नौर से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी (Negi Nigam Bhandari), सरकाघाट से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यदोपति ठाकुर और भरमौर से महासचिव सुरजीत भरमौरी कांग्रेस टिकटों की दौड़ में शामिल थे. इन तीनों में से किसी को भी पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाया है. युवा कांग्रेस भड़क गई है और अब इस्तीफे भी देने का फैसला भी ले सकती है.