हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं की पेंशन पर सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का पलटवार, कुल्लवी बोली में दोहराया CPS सुंदर ठाकुर का बयान - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए प्रति माह देने के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीपीएस सुंदर ठाकुर के कुल्लवी बोली में दिए गए बयान का सदन में जिक्र किया. जैसे ही जयराम ठाकुर ने सुंदर ठाकुर के बयान पर बोलना शुरू किया, सदन में विपक्ष के सदस्य हंसने लगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि वे कुल्लवी बोली भी जानते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Jairam Thakur in Kullavi dialect
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर.

By

Published : Mar 20, 2023, 8:12 PM IST

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर.

शिमला:बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए प्रति माह देने के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने सरकार पर प्रदेश की माताओं-बहनों से धोखा करने का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गारंटी में कहा था कि 18 से 60 साल की सभी महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए प्रति माह दिया जाएगा. अब बजट भाषण आया है कि तो सरकार कह रही है कि प्रथम चरण में 2.31 लाख महिलाओं को, जिन्हें अभी 1000 रुपए व 1150 रुपए मिल रहे हैं, उन्हें 1500 रुपए दिए जाएंगे. इस पर सालाना 416 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीपीएस सुंदर ठाकुर के कुल्लवी बोली में दिए गए बयान का सदन में जिक्र किया. जैसे ही जयराम ठाकुर ने सुंदर ठाकुर के बयान पर बोलना शुरू किया, सदन में विपक्ष के सदस्य हंसने लगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि वे कुल्लवी बोली भी जानते हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि सुंदर ठाकुर ने बड़े जोर-शोर से कहा-एक महिला होला तो पंद्रह शौ रुपई, दोई होला तो त्राये हजार त्राये होला ता पंताली शौ, चार होला त छ: हजार.ये कुल्लवी बोली में कहा. आगे जयराम ठाकुर ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि धन्य हो महाराज, आप क्या कर रहे हैं कि साढ़े तीन सौ रुपए से लेकर पांच सौ रुपए देकर निपटा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये सारी चीजें सरकार को चुकता करनी होंगी, जब वो जनता के पास जाएंगे.

Also Read-संजौली में बहुमंजिला भवन में लगी आग, कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख

Also Read-आज का राशिफल मंगलवार 21 मार्च 2023: दिन और रात दोनों होंगे बराबर, जानिए क्या पड़ेगा राशियों पर प्रभाव

'यू कैन बिफूल वन पर्सन ऑल दि टाइम': नेता प्रतिपक्ष ने महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए प्रति माह देने के मामले में सरकार को जमकर घेरते हुए कहा कि सरकार किसको बेवकूफ बना रही है. उन्होंने अंग्रेजी की एक कहावत भी उद्धृत की. जयराम ठाकुर ने कहा कि यू कैन बिफूल वन पर्सन ऑल दि टाइम, बट यू कैन नॉट बिफूल ऑल दि पर्संज ऑल दि टाइम. हालांकि मूल कहावत कुछ और है, लेकिन भाव मूल कहावत का भी वही है. मूल रूप से ये कथन इस तरह है- यू कैन फूल ऑल दि पीपल सम ऑफ दि टाइम एंड सम ऑफ दि पीपल ऑल दि टाइम, बट यू कांट फूल ऑल दि पीपल ऑल दि टाइम. जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश में 18 से 60 साल की महिलाओं की संख्या 21 लाख से अधिक है. उन्हें पंद्रह सौ रुपए प्रति माह देने के लिए 3600 करोड़ रुपए सालाना चाहिए. कांग्रेस ने अपनी गारंटी में कहा था कि सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में 1500 रुपए आएंगे. फार्म भी भरवा लिए थे, लेकिन अब सरकार की पोल खुल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details