शिमला:बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए प्रति माह देने के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने सरकार पर प्रदेश की माताओं-बहनों से धोखा करने का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गारंटी में कहा था कि 18 से 60 साल की सभी महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए प्रति माह दिया जाएगा. अब बजट भाषण आया है कि तो सरकार कह रही है कि प्रथम चरण में 2.31 लाख महिलाओं को, जिन्हें अभी 1000 रुपए व 1150 रुपए मिल रहे हैं, उन्हें 1500 रुपए दिए जाएंगे. इस पर सालाना 416 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीपीएस सुंदर ठाकुर के कुल्लवी बोली में दिए गए बयान का सदन में जिक्र किया. जैसे ही जयराम ठाकुर ने सुंदर ठाकुर के बयान पर बोलना शुरू किया, सदन में विपक्ष के सदस्य हंसने लगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि वे कुल्लवी बोली भी जानते हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि सुंदर ठाकुर ने बड़े जोर-शोर से कहा-एक महिला होला तो पंद्रह शौ रुपई, दोई होला तो त्राये हजार त्राये होला ता पंताली शौ, चार होला त छ: हजार.ये कुल्लवी बोली में कहा. आगे जयराम ठाकुर ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि धन्य हो महाराज, आप क्या कर रहे हैं कि साढ़े तीन सौ रुपए से लेकर पांच सौ रुपए देकर निपटा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये सारी चीजें सरकार को चुकता करनी होंगी, जब वो जनता के पास जाएंगे.