शिमला: विधानसभा में भाजपा विधायक रमेश धवाला के लाए गए संकल्प का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में नियंत्रित तरीके से भांग की खेती को शुरू करने की नीति पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी भांग की खेती को शुरू किया गया है. इसके अलावा मध्यप्रदेश में भी इस पर विचार किया जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार भी इस दिशा में आगे बढ़ रही है.
पंचायत स्तर पर भांग उखाड़ अभियान चला रही है प्रदेश पुलिस
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भांग की खेती को 2 तरह से प्रयोग किया जा सकता है. अभी तो इससे नशीली चीजें बनाई जा रही हैं. जिस को रोकने के लिए प्रदेश सरकार कोशिशें कर रही है. प्रदेश पुलिस पंचायत स्तर पर भांग उखाड़ अभियान चला रही है. वहीं प्रदेश में नशा तस्करी के मामले भी रोज पकड़े जा रहे हैं. ऐसे में भांग का प्रयोग नशे के लिए बढ़ता जा रहा है. जोकि चिंता का विषय है.
कैंसर के इलाज में भी किया जाता है भांग के तेल का प्रयोग