शिमला: आपदा से बचाव के लिए शुक्रवार को शिमला में डिजास्टर रिस्क रिडकशन अभियान की शुरुआत की गई. स्टूडेंट्स ने रिज मैदान पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. वहीं, शिक्षण संस्थानों और सरकारी विभागों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
शिमला में डिजास्टर रिस्क रिडकशन अभियान की शुरुआत, 23 अक्टूबर तक आयोजित होंगे कार्यक्रम - डिजास्टर रिस्क रिडकशन अभियान
शिमला में डिजास्टर रिस्क रिडकशन अभियान की शुरुआत की गई. स्टूडेंट्स ने रिज मैदान पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. वहीं, शिक्षण संस्थानों और सरकारी विभागों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
![शिमला में डिजास्टर रिस्क रिडकशन अभियान की शुरुआत, 23 अक्टूबर तक आयोजित होंगे कार्यक्रम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4723368-thumbnail-3x2-tt.jpg)
डिजास्टर रिस्क रिडकशन अभियान
आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव डीसी राणा ने कहा कि 13 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिवस है, जिसको लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. ये अभियान 23 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.
वीडियो.
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा के जोखिम से बचने के लिए 2011 में इस अभियान की शुरुआत की थी. ये अभियान राज्य, जिला व सामुदायिक स्तर पर चलाया जाता है. इस बार भी अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है.