कोरोना का खौफ: सुन्नी ब्लॉक में अक्षमता प्रमाणपत्र कार्यक्रम रद्द
कोरोना वायरस के चलते शिमला की सुन्नी ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग ने आज होने वाले अक्षमता प्रमाणपत्र कार्यक्रम रद्द कर दिया है.विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यहां 100 से ज्यादा लोगों को जमा होना था.
कोरोना का खौफ
शिमला:कोरोना वायरस के डर से सरकार ने मेले, त्योहार और सभी तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं रद्द कर दी हैं. धार्मिक आयोजनों में भी भीड़ एकत्रित न होने के निर्देश जारी किए गए हैं. स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 15 अप्रैल तक वार्षिक समारोहों और कॉन्फ्रेंस पर रोक रहेगी. इसी के चलते शिमला ग्रामीण विधानसभा के सुन्नी ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज अक्षमता प्रमाणपत्र कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे रद्द कर दिया गया.
जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम हर शनिवार को किसी न किसी ब्लॉक में होता है. इस बार यह कार्यक्रम सुन्नी ब्लॉक में होना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे रद्द कर दिया गया . वहां सौ से ज्यादा लोगों को आना था इसी के चलते इसे रद्द किया गया. किसी भी प्रकार के आयोजन और भीड़ जमा न करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने अगला आदेश जारी नहीं होने तक दिए हैं.