हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में टाइलें फेंकने से रास्तों पर जमा नालियों का गन्दा पानी, लोग हुए परेशान

रिकांगपिओ में नालियों व रास्तों में टाइलें फेंकने से नालियों का गंदा पानी जाम हो गया है. लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के चलते नालियों में टाइलों फंसने से पानी इकट्ठा जमने लग गया है.

Dirty drain water.
रास्तों पर जमा नालियों का गन्दा पानी.

By

Published : Dec 1, 2019, 3:23 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में जगह-जगह अव्यवस्थित ढंग से टाइलों को रखने से टाइलें नालियों व मार्गो पर बिखर हुई हैं. ऐसे में नालियों में बड़ी बड़ी टाइलें फंसने से बर्फ व नालियों का सारा पानी रास्तों में फैल रहा है.

नालियों में टाइलें फंसने से गंदे पानी को जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है, जिससे सारा गंदा पानी रास्तों में फैल रहा है. गंदे पानी से सारा रास्ता गीला हो रहा है और कीचड़ से भरा हुआ है, जिससे लोगों को चलने फिरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

इन टाइलों को रिकांगपिओ के मध्य मार्ग पर बिछाने के लिए कई महीनों पहले किसी ठेकेदार ने लाया गया था, लेकिन आज तक टाइलों को मार्ग पर बिछाया नही गया. टाइलों के ढेर रास्तों में इधर-उधर व नालियों में बिखरने मार्ग पर चलना फिरना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम, अन्य हादसे में चार घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details