शिमलाःदेश भर में जहां कोरोना महामारी का संकट छाया हुआ है और लोग कोरोना के लड़ रहे हैं. ऐसे में शिमला के निजी स्कूलों ने अभिभावकों को एक फरमान जारी किया था. जिसमें 30 मार्च तक अभिभावकों को फीस जमा करवाने का दबाव बनाया था.
अब इस मामले पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई निजी स्कूलों को चेतावनी दी है कि कोई भी स्कूल अभिभावकों को 30 मार्च तक फीस जमा करवाने के लिए बाध्य नहीं करेगा. शिक्षा विभाग की ओर निजी स्कूलों को दी गई इस चेतावनी के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.
कोरोना के चलते जहां हिमाचल में कर्फ्यू लगा हुआ है और लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और बैंक भी बंद हैं. ऐसे में अभिभावकों को इस बात की चिंता सता रही थी कि कैसे स्कूलों के इस फरमान को पूरा कर पाएंगे.
इसी को लेकर छात्र अभिभावक मंच ने भी शिक्षा विभाग से निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की थी. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए अब उच्च शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूल प्रबंधकों को ईमेल के माध्यम से चेतावनी पत्र भेजे हैं.