शिमला: महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक कृतिका कुलेहरी ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की. इस मुलाकात में निदेशक कृतिका कुलेहरी ने राज्यपाल को लॉकडाउन के दौरान विभाग द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी.
राज्यपाल ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कोविड-19 की स्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर में बने मास्क तैयार करने के लिए जागरूक करने को कहा.
उन्होंने कहा कि इन कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करना चाहिए और लोगों के आवागमन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभाग को स्वयं सहायता समूहों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए.