शिमला: हिमाचल प्रदेश में अगर सरकार शिक्षा विभाग को स्कूल खोलने की अनुमति देती है, तो विभाग स्कूलों को अनलॉक चार में खोलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश में अभिभावक जहां अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं, तो वहीं छात्र स्कूल आना भी चाह रहे हैं. यही वजह है कि अगर प्रदेश सरकार अनलॉक के चौथे चरण में कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्कूलों को खोलने की अनुमति देती है, तो प्रदेश में 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूलों में बुलाया जा सकता है.
उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक इस बात को मान रहे है कि प्रदेश में अभिभावक अपने बच्चों को जो 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे है, उन्हें स्कूल भेजना चाह रहे है. वहीं, छात्र भी स्कूल आना चाह रहे हैं, तो अगर 50 फीसदी छात्रों को बुला कर स्कूलों को खोला जा सकता है.
उच्च शिक्षा विभाग निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि बहुत से अभिभावक, शिक्षक हमें फोन कर रहे हैं, जो बड़ी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल भेजना चाह रहे हैं. बस उन्हें इस बात का आश्वासन देने की जरूरत है कि स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही एसओपी के सभी नियमों का पालन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अगर हमें 50 फीसदी स्ट्रेंथ के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी जाती है, तो मैं यह आश्वासन देता हूं कि सभी नियमों का पालन किया जाएगा और छात्रों को सुरक्षित माहौल स्कूलों में दिया जाएगा.