किन्नौर में देर शाम मौसम हुआ साफ,तापमान में भारी गिरावट से डीजल वाहन नहीं हो रहे स्टार्ट - vehicles are not starting due to cold
किन्नौर में दो दिन से हो रही बारिश व बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट के कारण डीजल वाहन जाम हो गए है, जिससे वाहनों को स्टार्ट करना मुश्किल हो रहा है. लोगों को डीजल वाहनो में सफर करने में समस्या हो रही है.
तापमान में भारी गिरावट से डीजल वाहन नही हो रहे स्टार्ट.
किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में दो दिन से हो रही बारिश व बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट लोगों के लिए समस्या भी बन गयी है. तापमान में गिरावट से जहां ठंड बढ़ गयी है. वहीं, वाहन चालकों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के चलते डीजल वाहनों को स्टार्ट करने में परेशानी आ रही है.