शिमला:आर्थिक संकट से जूझ रही सुखविंदर सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. सरकार ने डीजल पर ₹3 रुपया वैट बढ़ाया है. इसके साथ ही हिमाचल में डीजल पर वैट ₹7.40 रुपए से बढ़कर ₹10.40 रुपए हो गया है. यह दूसरी दफा है, जब सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने वैट बढ़ाया है. इससे पहले सत्ता संभालते ही सुक्खू सरकार ने 3 रुपए वैट बढ़ाया था. डीजल पर वैट बढ़ाने से हिमाचल में मंहगाई और बढ़ेगी.
प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने प्रदेश के लोगों को एक बड़ा झटका दिया है. एक ओर जहां सब्जियों से लेकर अन्य तरह के खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं, दूसरी प्रदेश सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. इससे हिमाचल में डीजल ₹3 रुपए महंगा हो गया है. सरकार की ओर से शुक्रवार को इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई. सरकार ने सत्ता में आने के बाद दूसरी बार डीजल पर ₹3 रुपए वैट बढ़ाया है.
इस बढ़ोतरी के बाद डीजल पर वैटन ₹7.40 रुपये प्रति लीटर से अब ₹10.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इससे राज्य में प्रति लीटर डीजल की कीमत मौजूदा ₹86 रुपये से बढ़कर ₹89 रुपये प्रति लीटर हो गई है. बता दें कि सुक्खू सरकार ने दूसरी बार डीजल पर वैट बढ़ाया है. इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खू ने सत्ता संभालने के एक माह के भीतर 7 जनवरी को भी डीजल पर वैट 3 रुपए वैट बढ़ाया था.