हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price: हिमाचल में क्या रहेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए यहां - पेट्रोल-डीजल की कीमत

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को पेट्रोल का सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम लाहौल-स्पीति में रहेगा. इसके अलावा किन्नौर में पेट्रोल 93.13 रुपये और लाहौल-स्पीति में पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

petrol
फोटो

By

Published : May 28, 2021, 7:51 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज यानि शुक्रवार को पेट्रोल का सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम लाहौल-स्पीति में रहेगा. इसके अलावा किन्नौर में आज पेट्रोल 93.13 रुपये और लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं, डीजल का सबसे अधिक दाम हमीरपुर और सबसे कम लाहौल-स्पीति में रहेगा.

⦁ शिमला में आज पेट्रोल 91.77 रुपये और डीजल 84.27 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

वीडियो

⦁ बिलासपुर में आज पेट्रोल 90.21रुपये और डीजल 82.93 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

⦁ चंबा में आज पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 83.70 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

⦁ मंडी में आज पेट्रोल 90.79रुपये और डीजल 83.39 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

⦁ सिरमौर में आज पेट्रोल 91.15 रुपये और डीजल 83.80 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

⦁ हमीरपुर में आज पेट्रोल 91.59 रुपये और डीजल 85.44 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

⦁ कांगड़ा में आज पेट्रोल 90.34 रुपये और डीजल 83.06 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

⦁ किन्नौर में आज पेट्रोल 93.13 रुपये और डीजल 85.43 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

⦁ कुल्लू में आज पेट्रोल 91.59 रुपये और डीजल 84.13 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

⦁ लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये और डीजल 76.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

⦁ सोलन में आज पेट्रोल 90.24 रुपये और डीजल 82.98 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

⦁ ऊना में आज पेट्रोल 89.42 रुपये और डीजल 82.23 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

ये भी पढ़ें:सरकार को झुकाना चाहती हैं धार्मिक संस्थाएं, दान में मिली जमीन से हजारों बीघा के मालिक बने डेरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details