हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत, जानें हिमाचल में क्या रहेंगे आज के दाम

घरेलू तेल कंपनियों ने सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. शिमला में पेट्रोल 99.24 रुपये प्रति लीटर, डीजल 88.41 रुपये प्रति लीटर, लाहौल स्पीति में पेट्रोल 100.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

diesel and petrol rate in himachal pradesh on 13 september 2021
फोटो.

By

Published : Sep 13, 2021, 7:54 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 8:24 AM IST

शिमला:सरकारी तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. घरेलू तेल कंपनियों ने सोमवार यानी आठवें दिन भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. पेट्रोल की ऊंची कीमतों के बावजूद इसकी बिक्री पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. पिछले सप्ताह पिछले सप्ताह पेट्रोल की कीमत 13 से 15 पैसे, तो वहीं डीजल की कीमत 14-15 पैसे घटी थी. इसके बावजूद देश के प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं, डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.19 पैसे प्रति लीटर है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो शिमला में पेट्रोल 99.24 रुपये प्रति लीटर, डीजल 88.41 रुपये प्रति लीटर, लाहौल स्पीति में पेट्रोल 100.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

वीडियो.
जिला पेट्रोल डीजल
शिमला 99.24 रुपये प्रति लीटर 88.41 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर 97.56 रुपये प्रति लीटर 86.97 रुपये प्रति लीटर
चंबा 98.53 रुपये प्रति लीटर 87.81 रुपये प्रति लीटर
मंडी 98.61 रुपये प्रति लीटर 87.45 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर 98.60 रुपये प्रति लीटर 87.93 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर 98.96 रुपये प्रति लीटर 89.62 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा 97.71 रुपये प्रति लीटर 87.11 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर 100.71 रुपये प्रति लीटर 89.68 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू 99.05 रुपये प्रति लीटर 88.27 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति 100.83 रुपये प्रति लीटर 89.76 रुपये प्रति लीटर
सोलन 97.60 रुपये प्रति लीटर 87.03 रुपये प्रति लीटर
ऊना 96.70 रुपये प्रति लीटर 86.21 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: जानें कैसा रहेगा आपका आज का द‍िन

Last Updated : Sep 13, 2021, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details