शिमला: डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी बढ़ोतरी हुई है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में आज डीजल के दाम (Diesel Price Today) में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. वहीं, पेट्रोल के रेट स्थिर हैं. इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 पैसे प्रति लीटर वहीं, डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये, जबकि डीजल 96.93 पैसे प्रति लीटर है.
Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ डीजल...जानिए क्या है आपके शहर में भाव - शिमला में पेट्रोल की कीमत
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 101.62 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 92.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 98.96 रुपये और डीजल का भाव 94.21 रुपये है. देश के प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो शिमला में पेट्रोल 99.24 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.10रुपये प्रति लीटर, लाहौल स्पीति में पेट्रोल 100.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.51 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 101.62 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 92.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 98.96 रुपये और डीजल का भाव 94.21 रुपये है. देश के प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो शिमला में पेट्रोल 99.24 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.10रुपये प्रति लीटर, लाहौल स्पीति में पेट्रोल 100.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.51 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 99.24 रुपये प्रति लीटर | 89.10 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 97.56 रुपये प्रति लीटर | 87.67 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 98.53 रुपये प्रति लीटर | 88.50 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 98.61 रुपये प्रति लीटर | 88.15 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 98.60 रुपये प्रति लीटर | 88.63 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 98.96 रुपये प्रति लीटर | 90.34 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 97.71 रुपये प्रति लीटर | 87.80 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 100.71 रुपये प्रति लीटर | 90.38 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 99.05 रुपये प्रति लीटर | 88.96 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 100.89 रुपये प्रति लीटर | 90.51 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 97.60 रुपये प्रति लीटर | 87.72 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 96.70 रुपये प्रति लीटर | 86.90 रुपये प्रति लीटर |
ये भी पढ़ें: WORLD TOURISM DAY: पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं हिमाचल की ये सैरगाहें