शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज सोमवार को पेट्रोल का सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम सिरमौर में रहेगा. इसके अलावा किन्नौर में आज पेट्रोल 93.66 रुपये और सिरमौर में आज पेट्रोल 74.34 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं, डीजल का सबसे अधिक दाम किन्नौर और सबसे कम सिरमौर में रहेगा.
⦁शिमला में आज पेट्रोल 92.02 रुपये और डीजल 84.54 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ बिलासपुर में आज पेट्रोल 90.46 रुपये और डीजल 83.21 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ चंबा में आज पेट्रोल 91.37 रुपये और डीजल 83.98 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ मंडी में आज पेट्रोल 90.03 रुपये और डीजल 83.66 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ सिरमौर में आज पेट्रोल 74.34 रुपये और डीजल 65.13 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ हमीरपुर में आज पेट्रोल 92.12 रुपये और डीजल 85.72 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.