हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला 'गढ़' को फतह करने फिल्ड में एक्टिव हुए शांडिल, हाटकोटी माता के दर पर नवाया शीश - congress

धनीराम शांडिल सहित अन्य नेताओं ने हाटकोटी मंदिर में माता का आश्रीवाद लिया. वहीं, रोहड़ू पहुंचने पर समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान जहां कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को एकजुट हो कर कार्य करने का आह्वान किया वहीं, केंद्र और प्रदेश सरकार पर भी जम कर निशाना साधा.

धनीराम शांडिल, भाजपा प्रत्याशी

By

Published : Apr 7, 2019, 10:43 PM IST

शिमलाः लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. शिमला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार धनीराम शांडिल रविवार को शिमला के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी उनके साथ मौजूद रहे.

हाटकोटी माता के दर पर धनीराम शांडिल व अन्य


राठौर ने कहा कि दो महीने के अंदर पार्टी को संगठित और मजबूत करने का कार्य किया गया है और हिमाचल में कांग्रेस एकजुट है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय है. राठौर ने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद किसी भी पदाधिकारी को पद से नहीं हटाया गया. कांग्रेस पुरानी टीम के साथ ही लोकसभा चुनाव में उतरी हैं. सभी पदाधिकारियों को पार्टी के लिए कार्य करना होगा.

वीडियो

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी में वही पदाधिकारी अपने पद पर बना रहेगा, जो निस्वार्थ भावना से दिन-रात कार्य करेगा. उन्होंने दावा किया कि कांगड़ा और शिमला संसदीय सीट पर कांग्रेस एकतरफा जीत हासिल करेगी. मंडी में पंडित सुखराम के आने से पार्टी मजबूत हुई है. हमीरपुर संसदीय सीट पर भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details