शिमला:श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने बाहरी राज्यों से आने वाले श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. श्रम एवं रोजगार विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रमिकों की बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए उनका पंजीकरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि उनके कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं का लाभ जल्द शीघ्र.
धनीराम शांडिल ने कहा कि इससे निर्माण कार्यों में संलग्न स्थानीय व प्रवासी कामगारों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध होगा. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए आईटी प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर बल दिया जाएगा ताकि उन्हें प्रशिक्षित कर देश-विदेश में रोजगार प्राप्त करने के लिए निपुण बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि समाज के विकास में श्रमिकों की अहम भूमिका है. प्रदेश सरकार श्रमिकों व बेरोजगार युवाओं के कल्याण व उनसे जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कृतसंकल्प है.