हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में व्यापारियों के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी शांडिल, बोले- भीड़ इकट्ठा करने में नहीं रखते विश्वास

कांग्रेस प्रत्याशी धनी राम शांडिल ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी ने देश कि अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से तहस नहस कर दिया है. जीएसटी की मार से सबसे ज्यादा नुकसान छोटे वर्ग के व्यापारियों को हुआ है. हिमाचल प्रदेश के व्यापारियों को भी जीएसटी और नोटबंदी ने बहुत बुरा प्रभाव डाला है.

कांग्रेस प्रत्याशी धनी राम शांडिल

By

Published : Apr 6, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 9:31 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी जनसभाएं कर चुनावी प्रचार कर रही है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार डोर टू डोर कम्पेन कर रही है. शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने शिमला शहर के लोअर बाजार, मिडिल बाजार और माल रोड में व्यापारियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने कि अपील की.

शांडिल ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी ने देश कि अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से तहस नहस कर दिया है. जीएसटी की मार से सबसे ज्यादा नुकसान छोटे वर्ग के व्यापारियों को हुआ है. हिमाचल प्रदेश के व्यापारियों को भी जीएसटी और नोटबंदी ने बहुत बुरा प्रभाव डाला है. प्रदेश के व्यापारी भाजपा के इस कदम के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी धनी राम शांडिल

कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में चुनाव को लेकर बहुत जोश है और देश में इस वक्त लोग बदलाव चाह रहे हैं. कांग्रेस 'वक्त है बदलाव का के नारे' के साथ लोगों के बीच में जा रही है. कांग्रेस घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील कर रहा है. शांडिल ने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

शांडिल ने कहा कि वे भीड़ इकट्ठी कर प्रचार करने में विश्वास नहीं रखते बल्कि कुछ लोगों के साथ लोगों के पास जा कर वोट मांग रहे हैं.

Last Updated : Apr 6, 2019, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details