शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी जनसभाएं कर चुनावी प्रचार कर रही है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार डोर टू डोर कम्पेन कर रही है. शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने शिमला शहर के लोअर बाजार, मिडिल बाजार और माल रोड में व्यापारियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने कि अपील की.
शांडिल ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी ने देश कि अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से तहस नहस कर दिया है. जीएसटी की मार से सबसे ज्यादा नुकसान छोटे वर्ग के व्यापारियों को हुआ है. हिमाचल प्रदेश के व्यापारियों को भी जीएसटी और नोटबंदी ने बहुत बुरा प्रभाव डाला है. प्रदेश के व्यापारी भाजपा के इस कदम के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे.