शिमला: हिमाचल में विकास कार्यों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में वाक युद्ध छिड़ा हुआ है. एक ओर जहां कांग्रेस सरकार बिना बजट को कोरी घोषणाएं करने के आरोप पूर्व जयराम सरकार पर लगा रही है, वहीं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर और भाजपा के नेता मौजूदा सरकार पर इसको लेकर आरोप लगा रहे हैं. अब सुखविंदर सिंह सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोला है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बल्ह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान तथ्यों पर आधारित नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने विगत पांच वर्षों के दौरान प्रदेश के लोगों को लगातार गुमराह करने किया है और अब विपक्ष में बैठने के बावजूद भी भाजपा आधारहीन बयानबाजी कर रही है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि 15वें राष्ट्रीय वित्त आयोग ने बल्ह हवाई अड्डे के निर्माण और कांगड़ा स्थित गग्गल हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर कोई बजट आवंटित नहीं किया है. आयोग ने केवल सिफारिश की थी, वह भी कागजों तक ही सीमित रह गई.
'बजट मंजूर किया है तो जयराम ठाकुर उसको दिलाने के लिए आगे आएं': कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बल्ह हवाई अड्डे के लिए वित्त आयोग से 1000 करोड़ रुपये और कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 400 करोड़ के बजट आवंटन की बात कह रहे हैं, जो पूरी तरह से असत्य है. उन्होंने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर से कहा कि आयोग ने अगर यह बजट मंजूर किया है तो केंद्र सरकार से उसे हिमाचल प्रदेश को दिलाने के लिए जयराम ठाकुर आगे आएं. और इसमें प्रदेश सरकार भी पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जयराम ठाकुर झूठ बोलने के बजाय तथ्यों के आधार पर अपनी जनता के सामने रखें.