शिमला: रोहतांग स्थित अटल टनल में पर्यटक की पिटाई के मामले में अब पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने एसपी कुल्लू , लाहौल स्पीति और थर्ड बटालियन पंडोह के जवानों को पत्र लिखा है. इसमें आदेश जारी किए गए हैं कि पुलिस कर्मी जनता के साथ अच्छे संबंध बनाए. डीजीपी ने पत्र में कहा कि इन दिनों बड़ी संख्या में वाहन नॉर्थ पोर्टल और साउथ पोर्टल दोनों ओर से अटल टनल रोहतांग पार कर रहे हैं. इनमें से कुछ पर्यटक कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. विशेष रूप से एमवी अधिनियम की उल्लघंना कर रहे हैं. अटल टनल रोहतांग में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए कानून को सख्ती से पालन करना जरूरी है.
पुलिस जवानों की सॉफ्ट स्किल की समीक्षा जरूरी
डीजीपी ने कहा है कि किसी भी स्थिति में पुलिस व्यक्तिगत तौर पर कानून द्वारा निर्धारित सीमाओं का उल्लघन न करें. प्रदेश आने वाले लोगों से विनम्रता से पेश आए. इसके लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाना जरूरी है. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पोर्टल एटीआर में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को इस तरह के प्रशिक्षण दिया गया हो. रोहतांग में उनके सॉफ्ट स्किल की समीक्षा की जानी चाहिए और नियमित रूप से इस पर ध्यान देना चाहिए. डीजीपी ने इस मामले के जांच के भी आदेश दिए हैं.