शिमला: बाहरी राज्यों से हिमाचल वापस आने वाले लोगों पर प्रशासन पैनी नजर रख रही है. डीजीपी एसआर मरडी ने ऐसे लोगों को सलाह दी है कि समय रहते अपनी पहचान पुलिस से साझा करें. बाद में पुलिस को सुचना मिलने पर पहचान छुपाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डीजीपी ने कहा कि पुलिस से जानकारी साझा करने पर इन लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा. डीजीपी का कहना है कि कुछ लोग लॉकडाउन का मतलब ही नहीं समझ रहे हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले लोग एक जिले का कर्फ्यू पास बनवाकर अन्य जगहों पर भी जा रहे हैं.
सीताराम मरडी, डीजीपी, हिमाचल प्रदेश उन्होंने कहा कि यह पहचान छुपाने का मामला है और जिस जिले का पास बनता है सरकार द्वारा वहीं जाने की अनुमति दी जाती है. डीजीपी ने कहा कि परमाणु में एक व्यक्ति को न्यायिक क्वारंटाइन किया गया था, वह अपने साथ चादरें भी बांधकर ले गया.
हमीरपुर में दुकानदार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना पर डीजीपी ने कहा कि दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, जिसपर दुकान सील कर दी गई है. डीजीपी ने कहा कि हिमाचल में एक सप्ताह से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में स्थिति संतोषजनक है. देश में मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चलते हमें सतर्क रहने की जरूरत है.