हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर, DGP बोले- होगी सख्त कार्रवाई - himachal dgp

डीजीपी एसआर मरडी का कहना है कि प्रदेश में कुछ लोग होम क्वारंटाइन को जंप कर रहे हैं. डीजीपी ने होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी भी जारी की गई है. डीजीपी का कहना है कि अगर ये लोग बाज नहीं आते, तो उन्हें न्यायिक क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

DGP warns of judicial quarantine
एसआर मरडी, डीजीपी

By

Published : Apr 12, 2020, 3:26 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते डीजीपी एसआर मरडी ने सख्त रुख अपनाया है. प्रदेश में इस समय 845 तबलीगी जमात के लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है और उन पर पैनी नजर भी रखी जा रही है. हिमाचल में एक्टिव कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 है, जिनमें से 16 तबलीगी जमात से जुड़े हैं.

डीजीपी एसआर मरडी का कहना है कि प्रदेश में कुछ लोग होम क्वारंटाइन को जंप कर रहे हैं. डीजीपी ने होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी भी जारी की गई है. डीजीपी का कहना है कि अगर ये लोग बाज नहीं आते, तो उन्हें न्यायिक क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

सीताराम मरडी, डीजीपी

डीजीपी ने नियम तोड़ने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि होम क्वारंटाइन में आराम से रह रहे हो, लेकिन न्यायिक क्वारंटाइन में भेजे जाने पर तकलीफ भी उठानी पड़ सकती है. डीजीपी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है. सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, लेकिन भेदभाव नहीं होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details