शिमला: हिमाचल के डीजीपी एसआर मरडी ने कहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर शिमला के कोविड फ्री होने की अफवाह उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग ओवर कॉन्फिडेंस में न रहें और सावधानी बरतें. शिमला में अभी कोरोना के मामले नहीं आए हैं. इसके बावजूद लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.
एसआर मरडी ने कहा कि हमारे देश में कोरोना के मामले चीन के मुकाबले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत में कोरोना से मरने वालों की मृत्यु दर कम है. उन्होंने कहा कि चीन में कोरोना से मरने वालों की मृत्यु दर 5.5 है, जबकि भारत में 3.2 है. वहीं, भारत में रिकवरी रेट करीब 35 फीसदी है.
डीजीपी एसआर मरडी ने कहा कि कुछ मकान मालिक किरायेदार से पहले ही किराया वसूल रहे हैं, जोकि गलत है. उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में उन्हें सहयोग करना चाहिए.